Monday 24 March 2008

फारूकी

दुःख तू यह हे के अपने ही हाथों
घिर महफूज़ हू गया जीवन

हम ने घाम में इलाज दूंध लिया
वरना सुब ला-इलाज बैठे हैं

इशाक की राह पर्ने वलून को
हिजर बी-चैन कर के मरता हे

अपना अपना नसीब होता हे
हम भरे शहर में अकेले हैं

तुम ने दिल का कहा, तू फिर सुन लू
हम ने बुक्सा तुम्हें कियामत तक

Sunday 24 February 2008

इशक तो ढ़ोग हैं

तुझे इश्क हो ये खुदा करे,
तुझे कोई उससे जुदा करे

तेरे होट हँसना भूल जाए,
तेरी आखे पुरी नम रहा करे

तू जिसे भी देख कर रुका करे,
वो नजर झुकाके चला करे

तू इस की बात सुना करे,
वो किसी और की बाते कहा करे


तुझे दोस्ती भी न आये रास
तू तनहा तनहा रहा करे,

तेरे खवाब बिखरे टूट कर,
तू किरिच किरिच चुना करे

तुझे इश्क पर हो यकीन तब
उसे किताबो में पढ़ा करे

फिर में कहूँ इश्क तो ढोंग हैं,
तू नही नही किया करे |

कभी कभी

कभी कभी तेरी पलको पे झिल्मिलाऊ मई ,
तू इंतज़ार करे और ना और मैं.
समंदरो मैं जाकर फरेब ना देना ,
तू कहें तो किनारे पर ही डूब जाऊ मैं.........

रौशनी के फूल सजाएँ है हमने तुम्हारी मोह्बात मैं
आपके चेहरे को चाँद समझ के देखा है रात मैं
तन्हाई से हम अपनी ज़िंदगी मैं बहोत लदे हैं
पर अब ज़िंदगी गुज़रना है मुश्किल हो न तू अगर साथ मैं

कबूतर

भोले-भोले बहुत कबूतर
मैंने पाले बहुत कबूतर
ढ़ग ढ़ग के बहुत कबूतर
रंग रंग के बहुत कबूतर
कुछ उजले कुछ लाल कबूतर
चलते झम झम चाल कबूतर
कुछ नीले बेज्नी कबूतर
पहने हैं पेजनी कबूतर
करते मुझको प्यार कबूतर
करते बड़ा दुलार कबूतर
आ उंगली पर झूम कबूतर
लेते है मुह चूम कबूतर
रखते रेशम बाल कबूतर
चलते रुनझुन चाल कबूतर
गुटर गुटर गुं बोल कबूतर
देते मिशरी घोल कबूतर

चार र्सगौल्लाओ

जब फुम्काओ ससौराला मोम पिन्द्त रामाकार
साली की [क बात पर ह्म्सो मौसलाकार
ह्म्सो मौसलाकार जब प्मिद्त रामाकार
साली खो इकला[ऐ र्सगौल्लाओ अबा चार.

साली की यह बात सुना प्मिद्त रामाकार
फुम्का गयो कुक क्सानाओम मोम बैमसोना बंदर.
बैमसोना बंदर सो र्सगौल्लाओ लाओ चार
लाओ टू इफ्र ससौराला को प्मिद्त रामाकार.

र्सगौल्लाओ ककर प/सन्ना ह[- साली
प्मिद्त को गालाओम पर लगादी अक़रोम की लाली.

फुम्काओ गर जब सामा को प्मिद्त रामाकार
p%ने की [क नज,र नो कर इद्या बम ताज़र.

गा/व्द्रिय्त प%ने की पद,इ जब गालाओम पर
पसीना आ गया प्मिद्त की पो साने पर.

बाओलाओ दिला-मगा नहीं मोरी को[- गलती हो
मोनाका तुम्हारी बहना बाद,इ न तकत हो.

प%ने बाओलाई इमायाम तुम्हारी यह हरकत
प/अयेस्कात को इबना नहीं कतोगाओ हज,रत.

पलट को अबी तुम तुरंत जाओं
बैमसोना बंदर सो चार र्सगौल्लाओ लाओं .

हँसी के रसगुलले

एक आदमी की पत्नी एकाएक कही गायब हो गई
''सुना हैं आपकी पत्नी कही गायब हो गई? '' िकसी ने पूछा
'' जी हाँ! आपने ठीक सुना हैं '' उतर मिला
''पुलिस मे रिपोर्ट लिखा दी
''नही''
''क्यो''
''िपछली बार जब मेरी पत्नी गायब हुई थी मैंने पुलिस मे रिपोर्ट िलखवाई थी
तब बहुत गङबङ हो गई थी ''
''केसी गङबङ''?
''पुलिस वाले उसे तलाश करके ले आये थे!!